Supreme Court

Supreme Court में आज वक्फ अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

देश

Supreme Court – वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद कानून बन चुका है।

Supreme Court on Waqf

सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ बिल अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है। मुस्लिम समुदाय की नजरें सुप्रीम निर्णय पर रहेंगी।

याचिकाओं में कहा गया है कि इस कानून के प्रावधान वक्फ के इस्लाम से जुड़े पारंपरिक और ऐतिहासिक संबंध में दखल देते हैं। साथ ही, यह अनुच्छेद 26 का उल्लंघन है, जो धार्मिक मामलों में स्वतंत्रता की गारंटी देता है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच इस मामले की अंतिम सुनवाई करेगी। इस मामले में केंद्र सरकार ने याचिकाओं के जवाब में 1,300 पेज का हलफनामा दाखिल किया है।

Share from here