Operation Sindoor – भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में की गई आतंक के खिलाफ कार्रवाई की पूरा देश सराहना कर रहा है।
Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर के मीडिया ब्रीफिंग में भी 2 महिला अधिकारियों ने आकर ऑपेरशन और उसके नाम के महत्व को बताया। देश की महिलाओं ने भी सेना की कार्रवाई की सराहना की है।

धर्म पूछ कर मारा था, हमने धर्म बताया है, तेरी ही ज़मी पर तूझे ज़मी में मिलाया है! सैन्य कार्यवाही और सरकार की हिम्मत को सलाम देश की महिलाओं को कुछ सकुन मिला है, पुरा तब मिलेगा जब आतंकवाद खत्म होगा – अनु मूंधड़ा

जिस बच्चे को जन्म भारत ने दिया वो ही बच्चा जब भारत को आँख दिखाये तो अनुशासन सिखाना जरूरी है, सिंदूर का बदला अब शुरू हुआ है, खेल अभी बाकी है देश की महिला सेना के साथ है – संतोष हर्ष, अध्यपिका

आज 7 मई को भारत मे सच मे सोने का सूरज उगा है। दुश्मन को अभी तो नमूना ही दिखाया है। उसको क्या पता इस देश के बच्चे, बूढ़े और जवान के देश भक्ति का जोश।कमला हर्ष – गृह उद्योग
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी संगठन पर हमला करने में ऑपरेशन सिंदूर का नाम देकर उन विधवा महिलाओं का मान बढ़ाया है, जिनके मांग का सिंदूर पहलगाम में पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकवादी संगठन ने उजाड़ दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी संगठन के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके भारत की महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों से बदला लेकर नया इतिहास रचा हैं भारत ने। भारत माता की जय।
प्रीति सेठिया
ऑपेरशन सिंदूर नाम मे ही दिख रहा है कि ये उन महिलाओं का बदला है जिनकी मांग का सिंदूर मिटाया गया था – पिंकी सिंह
