breaking news

रेलवे ने 31 मार्च तक यात्री गाड़ियों के परिचालन पर लगाई रोक

देश

नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 31 मार्च की मध्यरात्रि तक सभी प्रकार की यात्री गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी है। भारतीय रेलवे बोर्ड की एक अहम बैठक के बाद रविवार को रेलगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया गया।

रेलवे बोर्ड ने रविवार को हुई बैठक के बाद जोनल महाप्रबंधकों को यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण 31 मार्च तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

इनमें शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, तेजस, वंदेभारत, गतिमान समेत सभी प्रीमियम, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल है। बैठक में तय हुआ कि देशभर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन पूर्ववत जारी रहेगा। इसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

इसके साथ कोलकाता मेट्रो और मुंबई उपनगरीय सेवाओं को भी आज रात 12 बजे के बाद से भी पूर्णतः रोक दिया जाएगा। हालांकि, 22 मार्च रविवार को सुबह चार बजे से पहले रवाना हुई ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

Share from here