Entally – 2.66 करोड़ की लूट मामले में अबतक 5 गिरफ्तार, 29 लाख बरामद

कोलकाता

Entally – इंटाली थानांतर्गत फिलिप्स मोड़ पर 2.66 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Entally

आरोपियों के नाम शेख शाहरुख (20) और आलमगीर खान उर्फ बाबू (36) बताया गया है। इससे पहल संजीव दास, मो.सरफराज और ऋजु हाजरा को पकड़ा गया था।

पुलिस के मुताबिक इनमें आलमगीर टैक्सी चालक है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रिजू ने टैक्सी चालक आलमगीर को पहले ही विदेशी मुद्रा एजेंसी के सामने खड़ा होने को कहा था।

दूसरी ओर, शाहरुख का काम यह था कि जब कंपनी का कोई कर्मचारी पैसे लेकर पहुंचे तो वह बाकी टीम को सूचित करे।

प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में टैक्सी चालक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

हिरासत में लिए गए आरोपी संजीव दास उर्फ के बयान के आधार पर उसके दोस्त सैलेन के घर से 26 लाख रुपए बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं।

आलमगीर खान के बयान के आधार पर उसके घर से 3 लाख रुपए बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं। उसके घर तिलजला थाना अंतरगर्त तोपसिया रोड में है।

Share from here