Jagannath Mandir Nutan Bazar – जगन्नाथ मंदिर नूतन बाजार में चन्दन यात्रा सम्पन्न

कोलकाता


सनलाइट, कोलकाता। jagannath Mandir Nutan Bazar – नूतन बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रागण में चंदन यात्रा का भव्य और सांस्कृतिक आयोजन किया गया।

jagannath Mandir Nutan Bazar

इस मौके पर बाल व्यास श्रीकांत शर्मा ने मंदिर में बनाए गए अस्थायी तालाब में प्रभु जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा का चंदन लेप लगा कर नौका विहार कराया।

उन्होंने उपस्थित भक्तों को अपने श्रीमुख से प्रभु जगन्नाथ की तीन कथाएं सुनाई। इस अवसर पर पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, राधेश्याम अग्रवाल, हेमचंद अग्रवाल, चंद्रकांत सराफ, विनोद केडिया, असिस्टेंट कमिश्नर बिमान डे,

संदीप गर्ग, महावीर बाज़ाज, तिनकोड़ी दत्ता, अभ्यूदय दुगड़, अमित गुप्ता, पवन गुप्ता, दीपक बंका, अनिल चौधरी, जगदीश चौधरी, राज कुमार व्यास, मंजू दूगड व अन्य वरिष्ठ अथिति उपस्थित थे।

कार्यक्रम संयोजक मनोज पराशर ने बताया कि प्रभु जगन्नाथ कल्युग के देवता हैं, अतः हमें जिस प्रकार गर्मी व अन्य कष्ट का अनुभव होता है प्रभु भी इसे महसूस करते हैं।

भीषण गर्मी में जब भक्त उन्हे चंदन का लेप लगाकर नौका विहार कराते है तब उन्हें गर्मी से राहत मिलती हैं। उन्होंने कहा कि चंदन यात्रा से रथयात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया।

कार्यक्रम का संचालन महावीर रावत ने किया। इस आयोजन को सफल बानने में स्नेह कुमार, देवन्दर गुप्ता, अशोक भट्टाचार्य, आकाश सोनकर, बापी प्रकाश हलदर,

दिलीप सोनकर, तारक दे, सचिन सोनकर, पंकज गुप्ता, सुरेश केसरी, लक्ष्मण सोनकर, सनी सिंह एवं अन्य का योगदान रहा। पूजा के बाद सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

Share from here