breaking news

India Bangladesh – भारत ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, रेडीमेड कपड़ों समेत कई सामानों पर लगाया बैन

देश

India Bangladesh – भारत ने बांग्लादेश से पूर्वोत्तर क्षेत्र के जमीनी रास्तों से रेडिमेड कपड़ों, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों जैसे कुछ सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

India Bangladesh

यानी अब जवाहरलाल नेहरू पोर्ट, नवी मुंबई और कोलकाता समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से आयात की अनुमति होगी।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत कार्यरत विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। हालांकि, यह प्रतिबंध उन बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होगा जो भारत के रास्ते नेपाल और भूटान भेजे जाएंगे।

इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को दी गई ट्रांसशिपमेंट सुविधा नौ अप्रैल को वापस ले ली थी। नेपाल तथा भूटान को छोड़कर अन्य देशों को बांग्लादेश भारत के रास्ते सामानों का निर्यात नहीं कर सकता।

बताया जा रहा है कि यह निर्णय बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस द्वारा हाल ही में चीन में दिए गए विवादास्पद बयान के संदर्भ में लिया गया है।

Share from here