Entally – इंटाली लूट की जांच में पुलिस ने 32 लाख रुपए और बरामद किए है। आरोपी नजरुल हुसैन उर्फ लाल्टू के एक रिश्तेदार के घर से बरामद की गई।
Entally
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पूछताछ के दौरान नजरुल ने छिपाए गए धन का खुलासा किया। इसके अनुसार पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र में नजरुल के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की।
उल्लेखनीय है कि 5 मई को कोलकाता के इंटाली थाना क्षेत्र से 2.66 करोड़ रुपये की लूट की घटना घटी थी। जांच आगे बढ़ने पर इस घटना में एक पुलिस कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया।
घटना की जांच में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लूटी गई धनराशि का आधे से अधिक हिस्सा पहले ही बरामद किया जा चुका है।