Hatiara – हतियारा के नस्करपारा इलाके में एक गृहिणी का गला रेता शव बरामद होने से हड़कंप मच गया।
Hatiara
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक गृहिणी के मामा के खिलाफ शक है है। घटना के बाद से मामा फरार है।
मृतक की पहचान सुमन देवी के रूप में की गयी है। घर में पति, पत्नी, एक बच्चा, बुजुर्ग पिता और गृहिणी के मामा रहते थे।
पुलिस ने महिला का खून से लथपथ शव उसके बिस्तर पर से बरामद किया । पुलिस ने एक घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया।