सनलाइट, लिलुआ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इक्कीस दिनों के लॉक डाउन की घोषणा के बाद बाजारों में खरीददारी करने लोग उतरे। सभी खुली दुकान में लंबी कतारे लग गई। सब्जी वाले मनमानी करने लगे हैं।
लोगो में यह धारणा बन गई की अब इक्कीस दिन कुछ नहीं मिलेगा। लिलुआ के पी शीतल हर्ष ने अपने मकान से ऐसी स्तिथि देखी वे नीचे बाज़ार में उतरे सबसे पहले आलू विक्रेता को पकड़ा और 20 रुपए के भाव से सभी को 2 किलो आलू देने हेतु बाध्य किया।
इसके बाद लिलुआ के पूर्व पार्षद देव किशोर पाठक को फोन करके बुलाया उनके साथ उनके भाई बिमल किशोर पाठक अाए और बाजारों में लोगो को समझाया दुकानों में लोगों की भीड़ को लाइन में लगवाया और दुकानदारों से आग्रह किया कि किसी को भी ज्यादा सामान न दे सबको बराबर देवे।
पाठक बंधुओ ने लोगो से आग्रह किया कि किसी भी तरह से भिड़ भाड़ न करे, सभी को रोजाना समान मिलेगा, अगर लिलुआ के किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो तो फोन कर सकते है।
