भीलवाड़ा। कोरोना जोन बन चुके भीलवाड़ा शहर में डोर टू डोर सर्वे का कार्य करने के साथ ही छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
कर्फ्यू के दौरान लोगों को राहत देने के लिए उपभोक्ता भंडार के माध्यम से राशन सामग्री मुहैया करायी जा रही है। बुधवार से कुछ दुकानों को चिन्हित कर उनके माध्यम से भी होम डिलेवरी का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है।
लॉक डाउन के साथ भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू के चलते पुलिस व प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाकर अब लोगों की आवाजाही को रोक दिया हैं। पिछले दो दिनों से एक भी कोरोना पाजेटिव केस के सामने न आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिले में कुल 149 संदिग्ध में भर्ती किए गए
जिले में कुल 149 संदिग्ध में भर्ती किए गए हैं। रमा विहार में 29, पटेल नगर क्वॉरेंटाइन में 35, सांगानेर क्वॉरेंटाइन में 23 तथा आटून छात्रावास क्वॉरेंटाइन में 62 लोगो को भर्ती किया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। मंगलवार को दिन भर भीलवाड़ा शहर में 302 टीमों द्वारा 17 हजार 690 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 10 हजार 2791सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 418 सर्दी जुखाम के सामान्य रोगी पाए गए। सर्वे में विदेश से आए 34 लोगों की भी स्क्रीनिंग कर लाइन लिस्टिंग की गई।।
शहर में अब तक कुल 1337 टीमों द्वारा 88 हजार 275 घरों का सर्वे कर 4 लाख 52 हजार 528 सदस्यों का सर्वे किया गया है जिसमें से 2925 आईएलआई के रोगी चिन्हित कर गाइडलाइन अनुसार समझाइश कर होम आइसोलेशन किया गया।
आइसोलेशन वार्ड में 2 मरीज भर्ती हुए तथा कुल 40 मरीज भर्ती हैं। कुल मरीजो के परिवार जन व कॉन्टेक्ट्स की स्क्रीनिंग एवं टीम द्वारा 127 घरों पर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव किया गया तथा आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं सार्वजनिक क्षेत्रों पर भी किया गया। चिकित्सालय में ओपीडी स्क्रीनिंग अंतर्गत 7541 स्क्रीनिंग की गई जिनमें आई एल आई के 136 मरीजों का उपचार किया गया। मंगलवार को 55 सैंपल लिए गए जिनमें से 47 ओपीडी एवं 8 आईपीडी मिलाकर अब तक 341 सैंपल लिए गए तथा सैंपल कलेक्शन 24 घंटे जारी है।
