Shibpur – शिवपुर में फाड़ा गया 21 जुलाई का पोस्टर, सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर लगाया आरोप  

कोलकाता

Shibpur – हावड़ा के शिवपुर में तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को धर्मतला में होने वाली सभा के होर्डिंग्स फाड़ने का मामला सामने आये है।

Shibpur

इसको  लेकर विवाद शुरू हो गया है। कल शिवपुर के फोरशोर रोड और जगत बनर्जी रोड पर सड़क किनारे लगे मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले होर्डिंग्स किसी ने फाड़ दिए।

तृणमूल नेतृत्व ने इस संबंध में शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और हावड़ा सदर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरूप रॉय ने कहा कि इस घटना के पीछे विपक्षी दल भाजपा और माकपा का हाथ है।

पिछले विधानसभा चुनाव में सीपीएम के वोट भाजपा को मिले थे। विधानसभा चुनाव से पहले वे फिर से एकजुट हो गए हैं। हम पुलिस से पूरी घटना की जांच करने की मांग कर रहे हैं।

Share from here