breaking news

EC suspends 4 Bengal registration officials – EC ने पश्चिम बंगाल में 4 को किया संस्पेंड, FIR दर्ज करने के निर्देश

बंगाल

EC suspends 4 Bengal registration officials – चुनाव आयोग ने डाटा सुरक्षा नीति का उल्लंघन करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।

EC suspends 4 Bengal registration officials

आयोग ने पश्चिम बंगाल के बरुईपुर पूर्व और मोयना विधानसभा क्षेत्र के 2 ईआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) और 2 एईआरओ (सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) को निलंबित कर दिया है।

आयोग ने दोनों अधिकारियों को गंभीर चूक करने, अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने और अनाधिकृत लोगों के साथ ईआर डाटाबेस के अपने लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने का दोषी माना है।

आयोग ने बताया कि आरोपी अधिकारियों में बरुईपुर के ERO देबोत्तम दत्ता चौधरी, उप परियोजना निदेशक (निगरानी), जिला ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ,

बरुईपुर के AERO तथागत मंडल, मनरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, मोयना के ERO बिपुल सरकार, अल्पसंख्यक मामलों के जिला अधिकारी

मोयना के AERO सिद्ध दास, तामुक ब्लॉक के लेखा परीक्षा अधिकारी शामिल हैं। इनके समेत आकस्मिक डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर सुरजित हल्दर के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा गया है।

Share from here