Kishtwar Cloud Burst – जम्मू के किश्तवाड़ के पाडर इलाके में बादल फटा है। हादसे में 37 लोगों की मौत की खबर है।
Kishtwar Cloud Burst
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। बादल फटने के बाद इलाके की नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से तत्काल संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।
चोसिटी क्षेत्र में भीषण बादल फटा है, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।
उन्होंने लिखा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।
