लॉकडॉउन तक रोज़ाना 10 परिवार को जरुरत का सामान

कोलकाता

सनलाइट,कोलकाता। वार्ड 45 के भोला प्रसाद सोनकर ने लॉकडॉउन तक रोज़ाना दस परिवारों को जरुरत के सामान दिये जाने का संकल्प लिया है। इसकी जानकारी देते हुए भोला सोनकर ने बताया कि इलाक़े के 10 परिवार को हर रोज ही इस संकल्प के तहत दैनिक आवश्यकता की वस्तुएँ आटा , चावल, दाल, नमक , आलु, साबुन, तेल, , हल्दी आदि लॉकडॉउन तक हर रोज ही दिये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि अनुज कोचर, गोपाल सुंथार ,राहुल सिंह,बबलू सोनकर,महेश गुप्ता ,कुन्दन यादव ( मुन्ना) सुबोध दास, धर्म साव, उपेन्द्र राउथ आदि के सहयोग से हर रोज ही वार्ड के अलग – अलग क्षेत्रों में रहने वाले दस परिवारों तक यह सेवायें हर रोज ही पहुँचाई जायेगी।

सोनकर ने कहा कि इलाक़े में खुला काम कर किसी तरह अपना पेट भरने वाले मज़दूर भी बड़ी संख्या में रहते है। कामकाज बंद है होटल भी नहीं खुले हैं ऐसी स्थिति में उन्हें भोजन के लिये परेशान न होना पड़े इसी उद्देश्य के साथ यह सेवा शुरु की गई।

सोनकर ने कहा हम सभी एक दूसरे के साथ सहयोग करते हए कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई को लड़ेंगे तो आख़िरकार निश्चित रुप से जीत हमारी होगी।

Share from here