कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। 24 घंटे के दौरान पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार सुबह राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि 77 साल के एक और वृद्ध के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात तक चार लोगों के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसमें भारतीय सेना के पूर्वी कमान के कमांडर अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक, हुगली के शेवड़ाफूली निवासी एक अधेड़, बराहनगर के रहने वाले एक और अधेड़ तथा उत्तर बंगाल के कालिमपोंग की 45 साल की एक महिला शामिल थी। उक्त महिला की सोमवार तड़के मौत हो गई।
राज्य में इस बीमारी की वजह से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ दिनों पहले एक और संक्रमित अधेड़ की भी मौत हो गई थी । इस तरह से विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत पीड़ितों की संख्या फिलहाल 20 है।
