वार्ड 22 – जरूरतमन्द लोगों में वितरित की गई भोजन सामग्री

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 22 में पार्षदा मीना देवी पुरोहित के नेतृत्व में 550 जरूरतमन्द लोगों को भोजन सामग्री वितरित की गई। पार्षदा ने बताया कि यह कार्य पिछले तीन दिनों से किया जा रहा है तथा आगे भी कुछ समय तक जारी रहेगा। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

मीना देवी पुरोहित ने इस दौरान सैकड़ों लोगों में मास्क वितरण भी किया है। पुरोहित ने कहा कि उन सभी का मैं आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इस कार्य में उनके साथ सहयोग हेतु अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह वक्त दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाजसेवा करने का है। मीना देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र में किसी को कोई समस्या हो तो वह उस समस्या का निदान करने को हर वक्त तैयार है। पार्षदा दिन भर सेवा कार्य करने के साथ खुद सड़कों पर उतर कर वार्ड में सेनेटाइजिंग का कार्य भी करवा रही है।

Share from here