breaking news

Atin Ghosh – डिप्टी मेयर अतिन घोष के घर पहुंची सीबीआई

कोलकाता

Atin Ghosh – सीबीआई अधिकारी काशीपुर बेलगछिया से विधायक अतिन घोष के घर पहुँचे हैं।

Atin Ghosh

सीबीआई अधिकारी श्यामबाजार स्थित कोलकाता नगर निगम के उप मेयर के घर पहुँचे। सीबीआई अधिकारीयों को फाइलों के साथ अतिन घोष के घर में प्रवेश करते हुए देखा गया।

सूत्रों के अनुसार आरजी कर भ्रष्टाचार मामले की जाँच के लिए सीबीआई अधिकारी अतिन घोष के घर पहुँचे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हाल ही में विधायक सुदीप्त रॉय के घर सीबीआई अधिकारी पहुंचे थे।

Share from here