breaking news

Malda – भीषण सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता नरेंद्रनाथ साहा की मौत

बंगाल

Malda – पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले के हरिशचंद्रपुर थाना अंतर्गत कनुआ भवानीपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।

Malda

हादसे में कांग्रेस नेता और हरिशचंद्रपुर 1 नंबर पंचायत समिति के शिक्षा कर्माध्यक्ष एवं वकील नरेंद्रनाथ साहा (45) की मौत हो गई।

इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव और दहशत का माहौल है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार देर रात पाँच लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में नरेंद्रनाथ साहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए अन्य चार लोग हैं — शेखर साहा, शशांक साहा, मनोज कुमार दास और पुलक साहा।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। शेखर साहा की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिलीगुड़ी जबकि शशांक साहा को रायगंज के निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया।

बाकी दो घायलों को क्रमशः मालदा मेडिकल कॉलेज और रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतक की पत्नी मंजू साहा ने आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।

उनका आरोप है कि उनके पति को जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर मारा गया। उन्होंने सीधे तौर पर इलाके के निवासी बिपद प्रमाणिक पर हत्या का आरोप लगाया है।

Malda – स्थानीय लोगों का कहना है कि नरेंद्रनाथ साहा और बिपद प्रमाणिक दोनों कांग्रेस कार्यकर्ता होने के बावजूद लंबे समय से निजी और राजनीतिक टकराव में थे। कई बार दोनों के बीच बहस और टकराव भी हुआ था।

इस घटना को लेकर पूरे हरिशचंद्रपुर इलाके में भारी चर्चा और आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी निगरानी रखे हुए है।

Share from here