सनलाइट, कोलकाता। Jio Hotstar पर 5 अक्टूबर से शुरू हुए शो Game of Glory को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
Game of Glory
इस शो को फुकरा इंसान यानी अभिषेक मलान ने होस्ट किया है। गेम ऑफ ग्लोरी में कुल 100 इन्फ्लूएंसर प्रतिभागी बने हैं।
इसमें से एक कोलकाता के रहने वाले रंजन सिंघानिया भी है। जो चर्चा में बने हुए है। रंजन ने सनलाइट को बताया कि शो के दौरान उन्होंने जब सामने वाली टीम की चीटिंग पर सवाल किया तो होस्ट ने रंजन से शो छोड़कर जाने को कह दिया।
रंजन ने कहा कि वे किसी व्यक्ति का विरोध नही कर रहे थे। उन्होंने चीटिंग का विरोध किया। जिसके बाद उन्हें कहा गया कि अगर उन्हें ये पसंद नही तो शो छोड़ दे।
उन्होंने बताया कि शो टेलीकास्ट होने के बाद से उन्हें मिला जुला समर्थन मिल रहा है। कुछ लोग रंजन के स्टैंड को सही बता रहें है तो कुछ होस्ट को सही बता रहें हैं।
