IRCTC scam – बिहार चुनाव से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है।
IRCTC scam
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC मामले में उनपर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव का सभी टेंडरों में दखल भी रहता था, इसको लेकर कई सबूत भी पेश किए गए हैं।
मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
कोर्ट ने लालू यादव पर IPC 420, IPC 120B प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) के तहत आरोप तय किए हैं।
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर 120 बी और 420 IPC के तहत ट्रायल चलेगा, जबकि लालू प्रसाद यादव के रेलवे मंत्री के पद पर रहने के चलते प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धाराओं में भी मामला चलाया जाएगा।
कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि क्या वो आरोप स्वीकार करते हैं? या ट्रायल का सामना करेंगे? लालू यादव ने कोर्ट में उनपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया।