SSKM अस्पताल में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप सामने आया है। भवानीपुर थाने ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
SSKM
आरोपी कौन है इसकी जांच की जा रही है। इस बीच विभिन्न सूत्रों से पता चला है कि आरोपी अन्य अस्पताल में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम करता है और पूर्व में एसएसकेएम में भी काम कर चुका है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ एसएसकेएम अस्पताल इलाज के लिए आई थी।
आरोप है कि उसी दौरान पीड़िता को ट्रॉमा केयर के शौचालय में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया।
आरोपी ने खुद को ‘डॉक्टर’ बताया और वहाँ से नाबालिग लड़की को अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर के शौचालय में ले गया। जब नाबालिग चीखने-चिल्लाने लगी, तो बाकी लोग दौड़कर आए। तभी मामला सामने आया।