breaking news

Shatrughan Sinha – आसनसोल में लगे शत्रुघ्न सिन्हा के लापता के पोस्टर

बंगाल

shatrughan sinha – आसनसोल के स्टार सांसद शत्रुघ्न सिन्हा त्योहारों के मौसम में अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं दिखे।

Shatrughan Sinha

छठ पूजा के दौरान भी वे गायब रहे। इसलिए इस बार, शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर लापता के पोस्टर लगे हैं। जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के गुमशुदा पोस्टर कुल्टी स्टेशन और बराकर बस स्टैंड से सटे इलाकों में देखे गए। पोस्टर पर निवेदक में लिखा है ‘आसनसोल की जनता’।

भाजपा ने बार-बार शत्रुघ्न सिन्हा को ‘बाहरी’ कहा है। ज़िला तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि भाजपा ने घटिया राजनीति करके अपनी ज़मीन तलाशने के लिए उनके नाम पर गुमशुदगी के पोस्टर लगवाए हैं।

उनका उल्टा दावा है कि सांसद लापता नहीं हैं, बल्कि भाजपा विधायक अजय पोद्दार साल भर से नज़र नहीं आए हैं। इस बीच, भाजपा नेतृत्व ने इन आरोपों का पूरी तरह खंडन किया है।

Share from here