breaking news

Chandannagar – तूफान के कारण हादसा, चंदननगर में गिरा सबसे बड़ी जगद्धात्री पूजा प्रतिमा का पंडाल, 4 घायल

बंगाल

Chandannagar – चंदननगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां जगद्धात्री पूजा के सबसे बड़ी मूर्ति का पंडाल गिर गया है।

Chandannagar

शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि घटना में 4 लोग घायल हो गए। फिलहाल आने वालों के लिए इसे बंद कर दिया गया है।

इस घटना से कनाइलालपल्ली इलाके में दहशत फैल गई है। चक्रवात मोंथा के प्रभाव से तटीय क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश शुरू हो गई है।

तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण जगद्धात्री पूजा की 75 फुट ऊँची प्रतिमा का पंडाल का हिस्सा गिर गया। इस पूजा को सबसे बड़ी जगद्धात्री के रूप में प्रचारित भी किया गया है।

Share from here