SIR Rally – पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आज से बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर एनुमरेशन फॉर्म देंगे।
SIR Rally
तृणमूल कांग्रेस इसी दिन सड़कों पर उतरेगी। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कोलकाता में रैली निकालेंगे।
आज दोपहर 1:30 बजे रेड रोड स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने लोग जमा होंगे। दोपहर 2:30 बजे वहां से जुलूस शुरू होगा।
जुलूस अंबेडकर प्रतिमा के सामने से शुरू होकर जोरासांको ठाकुरबाड़ी पर समाप्त होगा। अभिषेक बनर्जी ने पहले ही कह दिया था कि एक भी वैध वोटर का नाम कटा तो आंदोलन दिल्ली तक जाएगा।
