breaking news

Shibpur – शादी का वादा कर बनाए संबंध, 9 लाख लेकर फरार, शिबपुर का युवक दिल्ली से गिरफ्तार

कोलकाता

Shibpur – शादी का वादा कर संबंध बनाने और 9 लाख रुपये लेकर गायब होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

Shibpur

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सौरभ दीवान है। वह हावड़ा शिबपुर का रहने वाला है। उसने खुद को व्यवसायी बताया था।

पता चला कि एक शिकायतकर्ता शिक्षिका की मुलाकात सौरभ से एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर हुई थी। उसने खुद को एक व्यवसायी बताया।

कथित तौर पर सौरभ ने शादी का वादा करके युवती से नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद उसने एक आलीशान होटल में शिक्षिका के साथ यौन संबंध भी बनाए।

युवती ने आरोप लगाया कि सौरभ ने पार्ट में 9 लाख 17 हजार रुपये लिए थे क्योंकि उसे शादी के लिए पैसों की जरूरत थी और उसने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था।

शिक्षिका द्वारा नार्थ पोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद सौरभ हावड़ा के शिवपुर स्थित अपने घर से भागकर दिल्ली चला गया।

वह वहां एक कचौड़ी की दुकान में काम करता था। पुलिस ने उसे वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।

Share from here