Danapur – बिहार के दानापुर के दियारा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
Danapur
बताया गया कि ये घर इंदिरा आवास योजना के तहत ये बना था। हादसा रविवार रात को हुआ, जब घर के लोग सो रहे थे।
हादसे में पति, पत्नी और उसके 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बबलू और उसकी पत्नी रोशन के तौर पर हुई है।
उनके तीन बच्चे रुखसार, चांदनी और बेटा चांद भी मृतकों में शामिल है। पड़ोसियों का कहना है कि रात 10 बजे के करीब अचानक छत भरभराकर ढह गई।
पुलिस को सूचना देने के साथ पास पड़ोस के लोगों ने पत्थरों को हटाकर परिवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
