breaking news

Kolkata – मुंबई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता

Kolkata – मुम्बई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 की रविवार रात इंजन फेल होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

Kolkata

विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इंजन फेलियर की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी।

एटीसी ने पायलट के अनुरोध को तुरंत स्वीकार कर लिया और कोलकाता एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें तैनात की गई।

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा, ‘फ्लाइट SG670 में तकनीकी खराबी आई, लेकिन ट्रेंड क्रू ने विमान की सेफ लैंडिंग सुनिश्चित की। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ 

एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों के स्थानीय लोगों ने देखा कि विमान काफी नीचे था और इंजन की भारी आवाज सुनाई दे रही थी।

विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए प्रयास कर रहा था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट की रविवार रात 11:38 बजे सिंगल इंजन के साथ सेफ लैंडिंग हुई।

Share from here