breaking news

Turkey Plane Crash – तुर्की का सैन्य मालवाहक विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त

विदेश

Turkey Plane Crash – तुर्की सेना का एक C-130 सैन्य मालवाहक विमान कल अज़रबैजान से उड़ान भरने के बाद जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Turkey Plane Crash

बताया जा रहा है कि विमान में कम से कम 20 लोग सवार थे। हताहतों की संख्या और घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान में चालक दल सहित 20 तुर्की कर्मी सवार थे। हालांकि मंत्रालय ने अन्य देशों के यात्रियों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की। तुर्की में अमरीकी राजदूत टॉम बैरक ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि उन्हें इस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है और वाशिंगटन अपने तुर्की सहयोगियों के साथ एकजुटता में खड़ा है।

बता दें कि तुर्की का C-130 हरक्यूलिस चार इंजनों वाला एक मालवाहक, सैन्य और उपकरण वाहक विमान है।

Share from here