Amit Shah on Delhi Blast – दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी घटना मानने के करीब 24 घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।
Amit Shah on Delhi Blast
उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी सजा मिलेगी कि दुनिया को यह संदेश जाएगा कि कोई भी दोबारा ऐसा हमला करने की हिम्मत न करे।
गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन माध्यम से गुजरात के एक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान शाह ने कहा, जिन लोगों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है और जो इसके पीछे हैं, उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
भारत सरकार और गृह मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई।
