Burrabazar Fire – शहर में एक बार फिर आग लगने की घटना घटी है। आग 26 नंबर इजरा स्ट्रीट में लगी है।
Burrabazar Fire
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकान में आग लगी है। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुँच चुकी है।
आग बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी जूट दिखे। मौके पर पार्षद संतोष पाठक भी पहुँचे और स्थानीयों के साथ मदद में लगे हैं।
आग सुबह 5 बजे के करीब लगी। आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया है। फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है।
