CM mamata Banerjee

Mamata Banerjee letter to CEC on SIR – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की SIR को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर को चिट्ठी, लिखा – यह बिना प्लान के ही नहीं, खतरनाक भी….

बंगाल

Mamata Banerjee letter to CEC on SIR – बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोसेस को लेकर आवाज़ उठाई है।

Mamata Banerjee letter to CEC on SIR

इस बार उन्होंने देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रोसेस बिना प्लान के किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में BLO की मौतों का ज़िक्र किया और SIR प्रोसेस को सस्पेंड करने की मांग की। सीएम ने लिखा कि यह प्रोसेस न सिर्फ बिना प्लान के या अस्त-व्यस्त है, बल्कि खतरनाक भी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि SIR प्रोसेस जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखा है कि SIR प्रोसेस में ट्रेनिंग की कमी है।

इसके अलावा, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर भी कन्फ्यूजन है। यह प्रोसेस स्ट्रक्चरल रूप से गलत है। ममता का मानना ​​है, “BLOs पर बहुत ज़्यादा प्रेशर बनाया जा रहा है, जो उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए चिंता की बात है।”

मुख्यमंत्री के शब्दों में, “अभी पश्चिम बंगाल में धान की खेती का समय है। एग्रीकल्चर सेक्टर के इस सबसे बिज़ी समय में SIR प्रोसेस करना गलत है। आम लोगों पर भी प्रेशर बनाया जा रहा है।”

यह प्रोसेस न सिर्फ BLOs, बल्कि आम लोगों पर भी मेंटल प्रेशर डाल रहा है। इस वजह से कुछ सुसाइड भी हुए हैं।

चिट्ठी के आखिर में ममता ने रिक्वेस्ट की कि इस SIR प्रोसेस को तुरंत रोका जाए। अगर इस प्रोसेस को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो यह सबके लिए नुकसानदेह होगा।”

Share from here