SIR के डर से आत्महत्या के प्रयास का एक और मामला सामने आया है। इस बार एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
SIR
घायल व्यक्ति का नाम अशोक सरदार (63) बताया गया है। परिवार का दावा है कि कमरहाटी के व्यक्ति ने एसआइआर के डर से चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
उसे गंभीर चोटें आने पर RG कार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि अशोक कमरहाटी म्युनिसिपैलिटी के प्रफुल्लनगर का रहने वाला है।
वह आज दोपहर बेलघरिया और दमदम के बीच CCR ब्रिज के सामने चलती ट्रेन के सामने कूद गया। परिवार का दावा है कि अशोक SIR से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को लेकर काफी समय से मेंटल स्ट्रेस में था।
उल्लेखनीय है कि आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि SIR प्रोसेस बहुत कम समय में “बिना प्लान के” किया जा रहा है। उन्होंने गुरुवार को देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार को एक पत्र भी लिखा।
