कोरोना- देश में मरीजों की संख्या 5194, मरने वालों का आंकड़ा 149

देश

कोरोना महामारी से भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5194 हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है। हालांकि, 402 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर के कुल 5194 कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के हैं जहां पर अबतक कुल 1018 केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद 690 मामलों के साथ तमिलनाडू दूसरे नंबर पर है और 576 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है। इनके अलावा तेलंगाना में 364, राजस्थान में 328, उत्तर प्रदेश में 326, केरल में 336, आंध्र प्रदेश में 305 और मध्य प्रदेश में 229 मामले दर्ज किए गए हैं।

Share from here