Pakistan afghanistan – पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर शुक्रवार देर रात भारी गोलीबारी की खबर है।
Pakistan afghanistan
घटना के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
यह घटना इस सप्ताह के शुरूआत में हुई उस शांति वार्ता के दो दिन बाद हुई जिसमे कोई नतीजा नही निकल सका था।
गोलीबारी मुख्य रूप से कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले (अफगान पक्ष) और चमन सीमा (पाकिस्तानी पक्ष) पर हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी सेना पर हमले का आरोप लगाया।
जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने अफगान सेना पर “बिना उकसावे के गोलीबारी” करने का आरोप लगाया।
