breaking news

Saayoni Ghosh on Humayun Kabir – हुमायूं कबीर को बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए भाजपा दे रही बढ़ावा – सायोनि घोष

बंगाल

Saayoni Ghosh on Humayun Kabir – हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद शिलान्यास को लेकर तृणमूल नेता सयानी घोष ने भाजपा पर हमला बोला है।

Saayoni Ghosh on Humayun Kabir

उन्होंने कहा कि ‘हम बीजेपी को सिर्फ यही संदेश देना चाहते हैं कि ‘खेला होबे’, 2026 में चौथी बार ममता बनर्जी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग उनके साथ है और वह अब तक के सबसे बड़े जनादेशों में से एक के साथ जीतने जा रही हैं।

उन्होंने निलंबित तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर कहा, ‘कोई भी मंदिर बना सकता है, कोई भी मस्जिद बना सकता है।

लेकिन उसके पीछे अगर किसी की ये मंशा हो कि हम यहां पर धार्मिक अशांति करना चाहते हैं तो सबको पता है कि उन्हें बीजेपी से फंडिंग मिल रही है।

सायोनि ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए बढ़ावा दे रही है।

Share from here