Murshidabad Babri Masjid -

Murshidabad Babri Masjid – कलकत्ता हाई कोर्ट बाबरी मस्जिद मामले की नहीं करेगा सुनवाई

Uncategorized बंगाल

Murshidabad Babri Masjid – मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बनने को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। मस्जिद बनने पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में भी मामला दर्ज किया गया।

Murshidabad Babri Masjid

भरतपुर के MLA हुमायूं कबीर को उस मामले में राहत मिल गई है। कोर्ट ने गुरुवार को बाबरी मस्जिद को लेकर फाइल की गई पब्लिक इंटरेस्ट पिटीशन खारिज कर दी।

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का नींव पहले ही रखी जा चुकी है। उस मस्जिद को लेकर फाइल की गई पब्लिक इंटरेस्ट पिटीशन में कंस्ट्रक्शन पर स्टे देने और सिक्योरिटी बढ़ाने की रिक्वेस्ट की गई थी।

वकील ने आज दलील दी, ‘अगर आप कोई धार्मिक संस्था बनाना चाहते हैं, तो आपको राज्य की परमिशन चाहिए।’

सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने केस खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि मस्जिद सरकारी ज़मीन पर नहीं, बल्कि ट्रस्ट की ज़मीन पर बन रही है इसलिए जो एप्लीकेशन दी गई थीं, उन पर विचार नहीं किया जा सकता।

Share from here