Accident – मैदान में सुबह सुबह सड़क दुर्घटना हुई है। जहाँ एक सरकारी बस ने चार चक्का गाड़ी को टक्कर मार दी।
Accident
हादसा सुबह सवा 9 बजे के करीब फोर्ट विलियम के पास कैसुरीना रोड पर हुआ। हादसे में गाड़ी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि वह सीईएससी ऑफिस में गाड़ी चलाता है और तारातला से गाड़ी वहीं लेकर जा रहा था।
उसी समय ये हादसा हुआ। एक बाइक के कारण उसने ब्रेक मारा तब यात्रियों से भरी सरकारी बस ने पीछे से धक्का मार दिया।
