breaking news

Champahati – चंपाहाटी के पटाखा कारखाना में विस्फोट, 4 घायल

बंगाल

Champahati – चंपाहाटी में एक पटाखा कारखाना में विस्फोट हुआ है। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं।

Champahati

विस्फोट इतना तेज था कि कारखाने की छत उड़ गई। स्थानीयों के अनुसार एक के बाद एक 3 विस्फोट की आवाज सुनाई दी।

मौके पर दमकल कर्मी पहुँच गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहें हैं। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है। ये जांच की जा रही है कि कारखाना वैध था या नही।

स्थानीयों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि एस्बेस्टस का शेड उड़ गया। आसपास के पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

विस्फोट में घायल चारों लोगों का शरीर आधे से ज्यादा जल चुका है। एक का शरीर करीब 90 प्रतिशत जल चुका है।

Share from here