breaking news

BREAKING – ईडी की तलाशी मामले में तृणमूल द्वारा दायर मामला “डिस्पोज़ ऑफ”, ईडी ने कहा कुछ जब्त ही नही किया गया

कोलकाता

BREAKING – प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में ED रेड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल द्वारा दायर मामले को डिस्पोज़ ऑफ कर दिया है।

Breaking

ED के वकील ने केस फाइल करने की उनकी एलिजिबिलिटी पर भी सवाल उठाया। केस में कहा गया है कि ED ने जानकारी ज़ब्त की है।

ED ने इसे ‘झूठा आरोप’ बताया है। उनके वकील का दावा है कि सेंट्रल एजेंसी ने कुछ भी ज़ब्त नहीं किया है।

वकील ने कहा कि ममता बनर्जी ने डॉक्यूमेंट्स ज़ब्त किए थे। इसलिए, तृणमूल को उनके खिलाफ केस फाइल करना चाहिए।

ईडी वकील ने यह भी कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के खिलाफ ऐसी कोई अर्जी देती है, तो ED उनका साथ देगा।

तृणमूल के वकील ने जवाब दिया कि ED ने कुछ भी सीज़ नहीं किया है, इस हिस्से को रिकॉर्ड करने की ज़रूरत है।

तृणमूल के वकील का दावा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर कुछ कहते समय एटीकेट का पालन किया जाना चाहिए।

दूसरी ओर कलकत्ता हाई कोर्ट ने IPAC के खिलाफ ED द्वारा फाइल किए गए केस की सुनवाई फिलहाल टाल दी है।

Share from here