ppl 2026

PPL 2026 – 9 जेम्स ने 6 विकेट से पुष्करणा पैराडाइस को हराया

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL 2026) में आज का दूसरा मुकाबला 9 जेम्स और पुष्करणा पैराडाइस के बीच खेला गया।

PPL 2026

पहले बल्लेबाजी करते हुए पैराडाइस ने 178/7 रन बनाए। पैराडाइस की ओर से सबसे ज्यादा मनीष हर्ष ने 70 बनाए।

9 जेम्स की ओर से गोपाल पुरोहित ने 2, हिमांशु जोशी, यश किराडू और युवराज पुरोहित ने 1-1 विकेट लिए।

9 जेम्स ने 17ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। राज कलवानी ने 97 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बनें।

Share from here