हावड़ा। कोरोना से देश को बचाने में डॉक्टर्स और पुलिस की भूमिका मुख्य रही है। पूरा देश इनके सम्मान में एकसाथ खड़ा दिखाई दिया है। ऐसे में कुछ जगहों पर पुलिस व चिकित्सकों पर हमले सुर्खियों में हैं।
अब बंगाल में भी लोग कोरोना वॉरियर्स पर हमले से बाज नहीं आ रहे हैं। हावड़ा जिले में ऑपरेशन कोविड जीरो के तहत शहर के चार थानों में संपूर्ण ढंग से लॉकडाउन के लागू रहते टिकियापा़डा में सड़क पर अड्डा मार रहे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस टीम को मारापीटा गया है।
देखते ही देखते महज कुछ मिनटों में उग्र भीड़ जुट गयी। लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहां पर खड़ी पुलिस जीप में तोड़फोड़ की गयी। स्थिति इस कदर बेकाबू हो गयी कि पुलिस को वहां से जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
भाग रहे पुलिस वालों का उग्र भीड़ ने पीछा किया और पत्थर भी फेंके। भीड़ का तांडव यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि टिकियापाड़ा फांड़ी पहुंची और वहां भी हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ की।
इस हमले में कई पुलिस वालों के घायल होने की खबर है। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर भारी संख्या में पहुंची, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
