sunlight news

रूस के प्रधानमंत्री भी हुए कोरोना से संक्रमित

विदेश

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उन्‍होंने इस बारे में राष्‍ट्रपति पुतिन को भी सूचित कर दिया है। फ‍िलहाल वह आइसोलेशन में रह रहे हैं।

प्रधानमंत्री मिखाइल का कोरोना टेस्ट कराया गया था जो गुरुवार को पॉजिटिव आया। 54 वर्षीय मिशुस्तिन जनवरी में प्रधानमंत्री चुने गए थे। वहीं एक वीडियो कॉल में राष्‍ट्रपति पुतिन ने उम्‍मीद जताई कि मिशुस्तिन रूसी अर्थव्यवस्था के लिए लिए जाने वाले फैसलों में भाग लेना जारी रखेंगे।

मालूम हो कि रूस में प्रधानमंत्री ही अर्थव्‍यवस्‍था की देखरेख करता है। वह राष्‍ट्रपति के प्रति जवाबदेह होता है। रूस में इस समय लॉकडाउन का पांचवां हफ्ता चल रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन को अभी दो हफ्ते और बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि हालात अभी भी बेहद विकट हैं।

Share from here