sunlight news

मेडिकल कॉलेज भी बना कोरोना समर्पित राजकीय अस्पताल

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता का मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी राज्य सरकार ने अब कोरोना समर्पित राजकीय अस्पताल के तौर पर तब्दील कर दिया है। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार अपराह्न दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि राज्य में तेजी से बढ़ते जा रहे करोना संक्रमण के लिए आवश्यक उपचार की जरूरतों को। पूरा करने के लिए अब कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी कोरोना अस्पताल के तौर पर तब्दील किया जा रहा है। यह राज्य का 68वां कोरोना समर्पित अस्पताल होगा।

मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि राज्य में कोरोना उपचार को तेज करने की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हमने मेडिकल कॉलेज अस्पताल को एक पूर्ण तृतीयक स्तर कोरोना अस्पताल के रूप में अधिसूचित करने का निर्णय लिया है। यह सात मई से कार्य करना शुरू कर देगा।

मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में यह सुविधा 500 बेड के साथ शुरू होगी, जिसे चरणबद्ध तरीके से जरूरत के अनुसार बढ़ाया जाएगा। यह पश्चिम बंगाल का 68वां कोरोना समर्पित अस्पताल होगा।

Share from here