तृणमूल सांसद अपरुपा पोद्दार ने बेटी को दिया जन्म, नाम दिया कोरोना

बंगाल
श्रीरामपुर। आरामबाग की तृणमूल कांग्रेस सांसद अपरूपा पोद्दार ने श्रीरामपुर में स्थित केयर कंसर्न हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह करीब दस बजे एक पुत्री को जन्म दिया।
रिसड़ा नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के पार्षद व अपरूपा पोद्दार के पति शाकिर अली ने पुत्री के जन्म होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चूंकि कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन के दौरान हमारी पुत्री का जन्म हुआ है। इसलिए हम इसे कोरोना कहकर ही पुकारेंगे। इसका नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही तय करेंगी।
Share from here