इंडियन म्यूजियम – सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवान की कोरोना से मौत

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के ऐतिहासिक भारतीय संग्रहालय (इंडियन म्यूजियम) की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक 50 साल के जवान की कोरोना से मौत हो गई है।

उन्हें इलाज के लिए सोमवार कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन जवान के नमूने को संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही गुरुवार को जवान की मौत हो गई। देर रात को जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था।

जानकारी के अनुसार मृत जवान पूर्व बर्दवान के कलना के निवासी थे। साथ ही उसके संपर्क में आये 33 जवान को एकांतवास (क्वारेंटाइन) किया गया है।

संग्रहालय को जीवाणु मुक्त भी किया जा रहा है। सावधानी बरतते हुए सीआईएसएफ ने अपने पूर्व क्षेत्रीय पूरी यूनिट को सेनीटाइज करने का निर्णय लिया है।

Share from here