देश में कोरोना के मामले 59 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 1981

देश
  • 17847 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 59 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 59662 पर पहुंच गई है।

वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 95 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1981 तक पहुंच गई है। शुनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 111 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1307 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

देश में कुल 17847 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 39834 एक्टिव मामले हैं।

Share from here