राजस्थान – कोरोना के 57 नए मरीज, प्रदेश में अब 3636 संक्रमित

राजस्थान

जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शनिवार सुबह 57 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इनमें उदयपुर में 20, जयपुर में 15, अजमेर में 11, पाली में 3, चूरू व राजसमंद में 2-2, बाड़मेर, दौसा, जालोर, कोटा में 1-1 नए मरीज का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना के 3636 मरीज हो गए हैं।

कोरोना से प्रदेश में अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अबतक जयपुर में 1160, जोधपुर में 851, कोटा में 233, अजमेर में 207, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौडग़ढ़ में 126, भरतपुर में 116, उदयपुर में 99, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं।

राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 2021 मरीज रिकवर हो चुके हैं और इनमें से 1771 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Share from here