प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में आत्मनिर्भर अभियान के तहत करीब 20 लाख करोड़ का एक आर्थिक पैकेज का एलान किया है जो भारत की जीडीपी का 10 प्रतिशत है।
आत्मनिर्भर अभियान पैकेज
पीएम मोदी ने कहा कि यह पैकेज विभिन्न वर्गों के लिए है। यह पैकेज कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु उद्योग, मंझले उद्योग, एमएसएमई के लिए है जो करोडों लोगों की जीविका का साधन है। उस श्रमिक, किसान के लिए है जो हर परिस्थिति में देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यह पैकेज उन मध्यमवर्गीय के लिए है जो ईमानदारी से अपना टैक्स देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस अभियान की जानकारी कल से दी जाएगी।
भारत ने आपदा को अवसर में बदला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना की यह संकट की घडी भारत के लिए एक सन्देश, एक अवसर लेकर आई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना शुरू हुआ तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी, एन95 मास्क भी नाम मात्र बनते थे वो आज भारत में 2-2 लाख बन रहे हैं।
लोकल के लिए वोकल बनना
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकल पर बात करते हुए कहा कि हमें इस संकट की घडी में लोकल ने बचाया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि लोकल को जीवन मन्त्र बनाना होगा। हमें अब लोकल के लिए वोकल बनना होगा। उन्होंने कहा कि लोकल खरीदना न सिर्फ हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए बल्कि उसका प्रचार भी करना चाहिए।
लॉकडाउन 4 होगा नए रंग-रूप का
राष्ट्र के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4 के रंग रूप की जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी।
