जालोर जिले में एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मिले

राजस्थान
जालोर। जालोर जिले में एक साथ 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। पहली सूची में 22 व दूसरी सूची में 6 और मरीज सामने आए है। ऐसे में जिले में अब मरीजों की संख्या 43 हो चुकी है। साथ ही एक मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है। एक साथ इतने मरीज पॉजिटिव मिलने से चिकित्सा विभाग मी में हड़कम्प मच गया है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में जिले के विभिन्न हिस्सों से 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है।

रिपोर्ट के मुताबिक बागरा में एक, मांडोली में एक, थूर में एक, भूति में एक, रायथल में एक, जसवंतपुरा में दो, राजिकावास में तीन, मनोहरजी का वास जसवंतपुरा में एक, जूनी बाली में दो, भालनी में दो, अरणाय में तीन, बेरा लाकोड जालोर बी में एक, कलापुरा में एक, मेघवालों का वास सियाणा में एक, मोहुवाड़ा आहोर में एक, भीनमाल शहर में दो, मुड़तरासिली में एक, तूरा में एक, मांडवला में एक व सायला मुख्यालय पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की बुधवार को रिपोर्ट सामने आई है।

जिलेभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। सांचौर के भड़वल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है। जिले में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मरीज सामने आने के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। सम्बंधित गांवों में अलर्ट कर दिया गया है। 

Share from here