Calcutta High Court

गर्मी की छुट्टियों में खुला रहेगा कलकत्ता उच्च न्यायालय

कोलकाता

कोलकाता। देश भर में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक कलकत्ता उच्च न्यायालय का काम बंद रहा है । इसलिए अब अलग से गर्मी की छुट्टियां नहीं मिलेगी। दरअसल 25 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होनी है। हालांकि  31 मई तक चुनिंदा   बेंच में काम काज  जारी रहेगा।

 मुख्य न्यायाधीश की ओर से  जारी एक अन्य निर्देशिका में कहा गया है कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पूरी तरह से सामान्य होने के एक सप्ताह बाद उच्च न्यायालय का काम पहले की तरह चलने  लगेगा। हालांकि अदालत के  पांच में से सिर्फ  दो द्वार वकीलों तथा न्यायधीशो के लिए खुला रखा जाएगा। इस दौरान  कोरोना को लेकर  विशेष सतर्कता  बरती जायेगी।  न्यायालय में सीमित  संख्या में कर्मचारी और वकील उपस्थित हो सकेंगे । इसके अलावा कॉरिडोर में अधिक भीड़ जमा नही होनी चाहिए। जजों की सभी बेंचें हर दिन नहीं बैठेगी। वकीलों के कक्ष में भी एक साथ अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे ।
 इस बीच, बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ़ से बताया गया है कि वकील अब सफेद शर्ट-पैंट, सलवार-कमीज और सफेद नेक पहनकर अदालत आएंगे। 
Share from here